एयरपोर्ट पर व्यक्ति ने खुद को लुफ्थांसा एयरलाइंस का पायलट बताकर सुरक्षा तोड़ी, गिरफ्तार

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस का पायलट बताने वाले एक व्यक्ति को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया। एयरपोर्ट अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि आरोपी राजन महबूबानी (48) पायलट की वर्दी में था। वह एयर एशिया की फ्लाइट से कोलकाता जाने वाला था। आरोपी दिल्ली के वसंत कुंज का निवासी है। वह जांच से बचने और खुद को स्पेशल दिखाने के लिए यह सब करीब 15 साल से कर रहा था।




  1. उड्डयन अधिकारी के मुताबिक, संदिग्ध महबूबानी की जानकारी जर्मन एयरलाइंस के चीफ सिक्योरिटी ऑफिस (सीएसओ) ने सीआईएसएफ को दी थी। आरोपी को दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया।


     




  2.  


    सीआईएसएफ के मुताबिक, आरोपी दिल्ली के वसंत कुंज का निवासी है। वह यह सब जांच और लाइन से बचने के लिए और खुद को स्पेशल दिखाने के लिए करता था। वह यह सब करीब 15 साल से कर रहा था।


     




  3.  


    पुलिस के मुताबिक, आरोपी एयरपोर्ट पर वीडियो भी शूट कर रहा था। उसके मोबाइल में कई टिक-टॉक वीडियो मिले हैं, जिसमें वह आर्मी समेत कई सारी ड्रेस में वीडियो पोस्ट करता है। वह इन वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर करता था।