पुलिस स्टेशन में रोबोट की नियुक्ति, यह शिकायत दर्ज करने से समाधान तक में मदद करेगा

दिनेश के मुताबिक, ''यदि किन्हीं कारणों से जांच अधिकारी किसी मामले का निराकरण तय समय में नहीं कर पाता है, तब रोबोट इसकी जानकारी 24 घंटे के अंदर सीनियर ऑफिसर और मुख्यमंत्री ऑफिस को फॉरवर्ड कर देता है। समस्या के निराकरण के लिए इसमें 138 प्रकार के एप्लिकेशन को इंस्टॉल किया गया है। इसमें 13 कैमरे लगे हैं, जो 360 डिग्री पर 24 घंटे सातों दिन काम करते हैं। इसका फायदा यह है कि यदि कोई अपराधी कैमरे के सामने से गुजरता है, तो रोबोट से कंट्रोल रूम को मैसेज चला जाता है।''


मौखिक और लिखकर शिकायत दर्ज कर सकते हैं
साइबिरा को स्टार्ट अप कंपनी रोबो कपलर प्राइवेट लिमिटेड ने डिजाइन किया है। कंपनी के सीईओ प्रवीण मल्ला ने बताया, ''एक बार शिकायत दर्ज होने के बाद साइबिरा संबंधित शिकायतकर्ता और जांच अधिकारी को 24 घंटे के भीतर इस मुद्दे को हल करने के लिए एक पावती भेजती है। रोबोट में प्रत्येक शिकायत को हल करने के लिए अधिकतम तीन दिनों की समय सीमा तय की गई। रोबोट वॉइस कमांड और टाइप करके शिकायत रजिस्टर्ड कर सकती है। टाइपिंग के लिए इसे लैपटॉप से कनेक्ट किया जाता है।''